अत्याधुनिक मतदाता पहचान पत्र की पैकिंग कारवाई युद्धस्तर पर
दुद्धी, सोनभद्र। राजस्व एवं विकास विभाग के लगभग सभी अधिकारी-कर्मचारी पूरी तरह से इलेक्शन मोड में आ चुके है। गुरूवार को तहसील मुख्यालय पर अत्याधुनिक मतदाता पहचान पत्र को मतदाताओं के घर भेजने के लिए पैकिंग की कारवाई युद्धस्तर पर चल रही थी। इसके लिए करीब दर्जन भर कर्मियों को लगाया गया है| जो निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पहचान पत्र के साथ मतदाताओं के अधिकार पत्र को भी लिफ़ाफ़े में पैक करने में लगे हुए है।
इस बाबत एसडीएम प्रमोद कुमार तिवारी ने बताया कि नये एवं पुराने मतदाताओं को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े,इसकी पूरी व्यवस्था आयोग द्वारा बनाई गई है| इसी कड़ी में नये मतदाताओं का प्लास्टिक कोटेड पहचान पत्र एवं उनके अधिकार पत्र तहसील में आ चुका है। अब उसे संबंधित मतदाताओं के यहां यथाशीघ्र भेजने की कारवाई चल रही है। तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव ने बताया कि ग्रामवार छंटाई कर उसे भेजने के लिए कई राजस्व कर्मियों को जिम्मेदारी दी गई है। कोशिश है कि इस क्षेत्र में नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के पूर्व उसका शत प्रतिशत वितरण कराया जा सके।