सोनभद्र
मकर संक्रांति की खरीदारी को बाजारों में रही भीड़
दुद्धी, सोनभद्र। 14 जनवरी को मनाए जाने वाली मकर संक्रांति (खिचड़ी) को लेकर गुरुवार को बाजारों में लाई, चिवड़ा के साथ ही तिल-गुड़ लेने के लिए दुकानों पर भीड़ लगी रही। मकर संक्रांति पर्व दो दिन 14 व 15 जनवरी को यह पर्व मनाया जाएगा। व्यापारी रत्नेश कुमार, धीरज जायसवाल, रूपेश कुमार गुप्ता ने बताया कि महंगाई और कोरोना महामारी के बावजूद लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं है। पर्व पर लोगों ने जमकर खरीददारी की है। दुकानें देरशाम तक सजी रहीं, जहां खरीदने वालों की भीड़ उमड़ी रही।