अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेटर लव वर्मा को युवा सोन रत्न से किया गया सम्मानित
सोनभद्र(राम आशीष यादव)
अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी लव वर्मा को स्वामी विवेकानंद के 159 वीं जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस पर रॉबर्ट्सगंज के स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह में जीएसटी के उपायुक्त विवेकानंद शुक्ल के द्वारा सोनभद्र का युवा सोन रत्न से सम्मानित किया गया । बता दें कि पिछले ही माह लव वर्मा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया था । युवा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी सरकार के यूथ आईकॉन सौरभ कांत पति तिवारी ने बताया कि लव वर्मा ने जनपद सोनभद्र, प्रदेश, देश का मान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया है एवं सोनभद्र के युवाओं को क्रिकेट में एक पहचान दिलाने का प्रयास करते आ रहे हैं साथ ही सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं । इस मौके पर मुख्य अतिथि
विवेकानंद शुक्ल जी ( उपायुक्त जी.एस.टी. ), राहुल श्रीवास्तव ( अध्यक्ष युवा महोत्सव, वरिष्ठ समाजसेवी ), श्री विजय शंकर चतुर्वेदी ( वरिष्ठ पत्रकार/साहित्यकार ), श्री अमित कुमार पांडेय ( जिला प्रभारी, सलाहकार समिति, युवक मंगल दल, सोनभद्र ) एवं युवा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूथ आईकॉन यूपी सरकार के सौरभ कांत पति तिवारी के साथ युवक मंगल दल उपस्थित रहा ।