मुख्य अभियंता ने लिया कनहर प्रोजेक्ट की प्रगति का लिया जायजा
दुद्धी, सोनभद्र। निर्माणाधीन कनहर सिंचाई परियोजना के प्रगति का बुधवार की शाम मुख्य अभियंता हर प्रसाद ने जायजा लिया । विभागीय अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारीयों के साथ बैठक कर कार्य प्रगति का बिंदुवार समीक्षा किया |
दोपहर बाद परियोजना स्थल पर अधीक्षण अभियंता सीमांत अग्रवाल व दीपक कुमार के साथ अमवार पहुंचे मुख्य अभियंता ने फिल्ड हास्टल में मातहत अधिशासी,सहायक एवं अवर अभियंताओं के साथ करीब घंटे भर की समीक्षा बैठक में तमाम कार्यों के प्रगति के बाबत बिंदुवार पूछताछ की| इसके पश्चात मुख्य अभियंता ने स्पिलवे एवं पत्थर पिचिंग के कार्यों का जायजा लिया| कार्य प्रगति पर संतोष जताते हुए कहा कि कार्य में किसी प्रकार की सुस्ती,लापरवाही या बहानेबाजी अब बर्दाश्त नही होगा| इसके अलावा अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिए बनी टीम से भी सवाल जबाव कर बाधाओं के बारे में जानकारी ली | इस मौके पर तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।