80 प्रतिशत लाइसेंसी असलहे हुए कोतवाली में जमा
विधान सभा चुनाव के पहले शेष 20 प्रतिशत असलहे जमा कराने की कवायद जारी
असलहा जमा न करने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाई-पुलिस उपाधीक्षक
दुद्धी, सोनभद्र। आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के मद्देनजर क्षेत्र के सभी लाइसेंसी बन्दूकधारियों का असलहा स्थानीय कोतवाली में जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस क्रम में लगभग 80 फीसदी लाइसेंसी असलहे जमा भी किये जा चुके हैं।
असलहाधारियों के सम्बंधित क्षेत्रों के दरोगा व हल्का सिपाहियों से संपर्क होने के बाद लाइसेंस मालिकों को खुद कोतवाली पहुंचकर असलहा जमा कर रहे हैं। सीओ राम आशीष यादव ने बताया कि अगर कोई लाइसेंसधारी थाने में अपना असलहा जमा नहीं करता हैै तो उसके खिलाफ पुलिस-प्रशासन निश्चित कार्यवाई करेगी।
प्रभारी निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों ने अपने असलहे कोतवाली में जमा कराने शुरू कर दिए हैं। पुलिस शेष बचे लाईसेंसी शस्त्रधारकों के घर पहुंचने के साथ ही फोन पर संपर्क करने में जुटी है।