क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किया फ्लैग मार्च
रेणुकूट/सोनभद्र (रामकुमार गुप्ता) क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल ने आगामी विधानसभा चुनाव वैश्विक महामारी कोविड 19 के संक्रमण एवं उससे बचाव हेतु लोगो मे जागरुकता का संदेश देने तथा तथा जनमानस में सुरक्षा की भावना के मद्देनजर किया फ्लैग मार्च। प्रदीप सिंह चंदेल पिपरी,रेणुकूट पुलिस व सीआरपीएफ के जवानो ने पिपरी रेणुकूट मे फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च के दौरान प्रदीप सिंह चंदेल ने ग्रामीणो से आगामी विधानसभा चुनाव मे भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील किया। आगामी चुनाव को लेकर पुलिस फ्लैग मार्च करके लोगो को मतदान के प्रति जागरुक कर रहे है।
साथ मे चल रहे प्रदीप सिंह चंदेल ने कहा कि फ्लैग होने वाले चुनाव प्रति लोगों का मनोबल ऊंचा उठाने हेतु किया गया है और किसी भी शरारती तत्व को गलत कार्य या दुर्भाग्यपूर्ण घटना को अंजाम देने की आज्ञा नहीं दी जायेगी। यदि क्षेत्र का कोई व्यक्ति उनको डरा या धमका रहा है या अफवाह फैला रहा है इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दे पुलिस उसके खिलाफ कड़ी कारवाइ करेगी। उन्होने कहा कि मतदान करना सभी का अधिकार है। इस अवसर पर सहायक सेनानायक सीआरपीएफ धन्नजय शक्तिनगर एसएचओ मिथिलेश मिश्रा,पिपरी एसएचओ अजय सिंह,सहित पर्याप्त सीआरपीएफ बल व स्थानीय पुलिस बल मौजूद रहे।