अखिलेश मिश्रा ने अंतर्जनपदीय बाइक चोरी करने वाले गिरोह के 3 सदस्य को 5 बाइक, तमंचा, कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
जौनपुर अखिलेश मिश्रा ने अंतर्जनपदीय बाइक चोरी करने वाले गिरोह के 3 सदस्य को 5 बाइक, तमंचा,कारतूस के साथ किया गिरफ्तार। जौनपुर एसएसपी अजय साहनी के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण व गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतरगत लाइन बाजार एसएचओ अखिलेश मिश्रा मय हमराही टीडी कालेज चौकी इंचार्ज आशुतोष गुप्ता, चौकी प्रभारी जेल अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल बद्रीनाथ मौर्या,कांस्टेबल पवन निगम, कांस्टेबल विजय कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार के साथ कर रहे थे कि थे मुखबिर से सूचना मिली कि 2 अन्तर्जनपदीय वाहन चोर चोरी की बाइक लेकर आ रहे है अगर जल्दी किया जायेगा तो पकड़े जा सकते है। आनन फानन मे उक्त जगह दबिश देकर दोनो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी का नाम अनमोल सोनी पुत्र द्वारिका नाथ सेठ निवासी शम्भूगंज थाना बक्शा,प्रियाशु यादव उर्फ शनी पुत्र रमेश यादव निवासी उमरपुर है। जिसमें अनमोल सोनी के पास से तमंचा 315 बोर व जिंदा कारतुस 315 बोर भी बरामद हुआ। तत्पश्चात उक्त अभियुक्तगणों से पूछताछ से उनकी निशानदेही पर प्रियांशू यादव उर्फ सनी के घर से तीन अदद चोरी की मोटरसाइकिल व अभियुक्त बृजेश यादव पुत्र अनिल यादव निवासी नेवादा ईश्वरी सिंह सरायख्वाजा के घर से बाइक बरामद की गयी। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
एसएसपी अजय साहनी द्वारा गिरफ्तारी करने वाली टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी एवं 10 हजार रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया