सोनभद्र
युवक ने गड़ासा से धड़ किया पुलिस तफ्तीश में जुटी
घोरावल/सोनभद्र (अनुराग पांडेय)
-युवक ने गड़ासा से धड़ किया पुलिस तफ्तीश में जुटी
-घटना घोरावल कोतवाली क्षेत्र के दौराकुंड गांव का
-युवक ने गड़ासा से अपनी गर्दन काटकर किया आत्महत्या
-सीताराम यादव (23 वर्ष) पुत्र गोरा लाल यादव ने अज्ञात कारणो से किया आत्महत्या
-परिजनों ने बताया कि कुछ माह पूर्व पिता की मौत के बाद युवक सदमे मे था
-मृतक सीताराम यादव घर मे रखे गड़ासे से अपनी गर्दन पर वार कर किया आत्महत्या
-घोरावल पुलिस मौके पर पहुच शव को कब्जे मे लेकर जाच मे जुटी