अवैध खनन का शिकार हुआ मजदूर
सोनभद्र (गुड्डु मिश्रा) खनन क्षेत्र में सोमवार की दोपहर एक मजदूर अवैध खनन का शिकार हो गया। जिसमें उसका एक पैर ऊंचाई से पत्थर गिर जाने की वजह से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। छात्र नेता शुभम पटेल ने बताया कि खनन क्षेत्र में सुरक्षा मानकों की अनदेखी करते हुए अवैध खनन कराया जाना प्रतिदिन मजदूरों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है जिसमें खदान मालिक गणेश अग्रवाल दुबे स्टोन आराजी संख्या 4509,4510,4581 राजेश दुबे स्टोन की मनमानी खनन को लेकर उजागर हो रही है, खनन क्षेत्र में कार्य कर रहे मजदूरों की सुरक्षा के लिए हेलमेट जूता बेल्ट इत्यादि उपकरण मुहैया कराया जाना अनिवार्य है इसके बाद भी खनन माफियाओं द्वारा मजदूरों के जान से खिलवाड़ करने का एक और मामला संज्ञान में आने के बाद में प्रशासन द्वारा चुप्पी साधे रहना भ्रष्टाचार को उजागर करता है वहीं खनन माफियाओं द्वारा मामले को छुपाया जाना भी जांच का विषय है। इससे यह स्पष्ट होता है कि खनन क्षेत्रों में खननकर्ता आए दिन शासन प्रशासन की शह पर अवैध खनन को धड़ल्ले से अंजाम दे रहे हैं। घायल मजदूर सरजू उम्र 44 वर्ष निवासी मकराबारी थाना गुरमा का एक पैर पूरी तरह से पत्थर से कुचलकर खराब हो चुका है, गंभीर रूप से घायल मजदूर को नाम मात्र का इलाज मुहैया कराया गया है जबकि वह पूरी तरीके से विकलांग की स्थिति में है।