त्रिदिवसीय डबल इनिंग्स क्रिकेट में 9 वर्षीय अविरल सिंह ने मचाया धमाल
सोनभद्र (राम आशीष यादव) अनपरा कालोनी के सीआईएसएफ मैदान में युवा क्रिकेटरों को आगे लाने के लिए क्रिकेट परफॉरमेंस पॉइंट द्वारा त्रिदिवसीय डबल इनिंग्स का आयोजन 7 से 9 जनवरी तक किया गया । अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेटर लव वर्मा ने बताया कि 9 वर्षीय मध्यम गति गेंदबाज अविरल सिंह उर्फ सोम ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अपने पहले डेब्यू मैच के पहली पारी में 24 रन देकर 6 विकेट लिए तो वहीं दूसरी पारी में भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 68 रन देकर 5 विकेट लिए मैच में कुल 11 विकेट लेने के लिए अविरल सिंह को मैन ऑफ दी मैच दिया गया एवं उभरता हुआ खिलाड़ी आदर्श जयसवाल को मिला । त्रिदिवसीय डबल इनिंग्स में ऋषभ, श्रेयांश, आरव, अर्नव, अश्विन, आदित्य, आकाश, अंशु, कश्यप, उज्ज्वल, शौर्य, आदित्य गुप्ता, सचिन, ध्रुव, अनिकेत, सनी, आनंद आदि खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया।