सोनभद्र
नदी में गिरने से एक की मौत एक घायल
बभनी/सोनभद्र (मु कलाम)
बभनी थाना क्षेत्र के सेन्दुर मे मोटरसाइकिल सवार नदी मे गिरा एक की मौत दुसरा घायल
मृतक सुदामा 25साल निवासी चपकी वही रामलगन40साल घायल हो गया हैं ।उक्त दोने लोग रविवार की रात आठ बजे बीजपुर पावर प्लांट मे डियूटी कर वापस अपने घर चपकी आरहे थे ।जैसे ही वो लोग ठूरुकी नदी पर पहुंचे बाईक अनियंत्रित हो गयी ।दोनो युवक बाईक समेत नदी मे गिर गये जिसमे एक की मौके पर ही मौत होगी वही दुसरा घायल हो गया ।घटना की जानकारी रहगिरो द्वारा पुलिस को दि गयी ।मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों के मदद से दोनो को बाहर निकाला