कलस्टर स्तरीय ग्रामीण युवा खेलकूद का जुगैल में आयोजन।
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
खेलकूद के माध्यम से युवाओं की प्रतिभा निखारने व अपने गांव के विकास में सहभागी बनकर आदर्श गांव बनने के उद्देश्य से बनवासी सेवा आश्रम कलस्टर स्तरीय खेलकूद का आयोजन ब्लाक चोपन के जुगैल गांव में उच्च प्राथमिक विद्यालय में किया गया है। जुगैल ग्राम पंचायत के 90 युवक- युवतियां भाग लिए। इसमें युवाओं का कबड्डी व बालीबाल, हमारा गांव कैसा विषयक चित्रकला प्रतियोगिता, सुईधागा दौड़, ” ग्राम पंचायत – अपनी सरकार” भाषण प्रतियोगिता आयोजन हुआ। कबड्ड़ी में जुगैल खासटोला प्रथम व व थरीटोला द्वितीय स्थान पर रही। कुर्सी दौड़ में सोनिया प्रथम, फुलझरिया द्वितीय व सरस्वती तृतीय स्थान पर रही। भाषण प्रतियोगिता में कु.पूनम प्रथम स्थान, अजय कुमार निराला द्वितीय, रामसनेही तृतीय स्थान पर रहे। खेलकूद में
युवक-युवतियों जब्बरजस्त उत्साह देखा गया। अन्त में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिनेश कुमार व अन्य अतिथियों के हाथों विजेता टीम व खिड़ालियों को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर देवनाथ भाई, केवला दूबे, यज्ञनारायण, आशिष द्विवेदी चेतसिंह, अमृतलाल, बाबूलाल, कमलेश सिंह, महेन्द सिंह खेल शिक्षक, कन्हैया लाल, विनोद तिवारी, मुमताज अली, क्षेत्रीय अध्यक्ष कालीचरण ने खेलकूद आयोजन में सक्रिय भूमिका अदा किए। संयोजन कलस्टर कोआर्डिनेटर उमेश चौबे व संचालन कमलेश सिंह ने किया।