सोनभद्र
प्रतापगढ़ से आये संजीव कटियार बने घोरावल क्षेत्राधिकारी
घोरावल/सोनभद्र (अनुराग पांडेय)
-प्रतापगढ़ से आये संजीव कटियार बने घोरावल क्षेत्राधिकारी
-संजीव कटियार इससे पहले प्रतापगढ़ में तैनात थे
-प्रदीप सिंह चंदेल के पिपरी क्षेत्राधिकारी बनने के बाद घोरावल सर्किल खाली चल रहा था
-संजीव कटियार इससे पहले प्रतापगढ़,जालौन सहित कई जिलो मे अपनी सेवा दे चुके है
-प्रतापगढ़ मे रहने के दौरान संजीव कटियार को इंस्पेक्टर पद से प्रमोशन करके डीएसपी बनाया गया था
-5 जनवरी को संजीव कटियार इंस्पेक्टर से डीएसपी के पद पर प्रमोट हुये थे
-प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल ने संजीव कटियार के डीएसपी पद पर हुये प्रोन्नति के बाद बैज लगाया था