सोनभद्र
आचार संहिता लगते ही एक्शन में करमा पुलिस निकाले गये बैनर पोष्टर
करमा/सोनभद्र (चंद्र मोहन शुक्ला)। आचार संहिता लगते ही एक्शन में करमा पुलिस आते हुए बैनर पोष्टर निकलवाने का कार्य शुरू कर दिया। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जैसे ही आचार संहिता लगी करमा थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह दल बल के साथ करमा बाजार में धर्मशाला रोड बीच बाज़ार व पगिया रोड आदि स्थानों पर बैनर पोष्टर हटाये गये। थानाध्यक्ष ने मास्क लगाने के लिये लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कठोर विधिक कारवाइ की जायेगी। प्रदीप सिंह ने कहा कि एक स्थान पर 5 लोगों से ज्यादा एकत्रित कदापि ना रहे साथ ही साथ कोरोना महामारी के मद्देनजर दुकानदार और ग्राहक के अलावा स्थानीय लोग पूरी तरह से मास्क लगाकर के ही रहे तथा अपने अपने दुकान व प्रतिष्ठान पर सैनिटाइजर की व्यवस्था बनाकर रखे।