सोनभद्र
तेजतर्रार पुलिस अधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल बने पिपरी क्षेत्राधिकारी
सोनभद्र
-तेजतर्रार पुलिस अधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल बने पिपरी क्षेत्राधिकारी
-प्रदीप सिंह चंदेल इससे पहले घोरावल क्षेत्राधिकारी थे
-विजय शंकर मिश्रा के एडिशनल एसपी बनने के बाद पिपरी सर्किल खाली चल रहा था
-प्रदीप सिंह चंदेल सोनभद्र से पहले सहायक पुलिस आयुक्त सुरक्षा वाराणसी नगर के पोस्ट पर थे तैनात
-1998 बैच के है प्रदीप सिंह चंदेल
-पूर्व मे प्रदीप सिंह चंदेल सोनभद्र मे राबर्ट्सगंज
सहित पन्नूगंज इंस्पेक्टर रह चुके है
-पन्नूगंज इंस्पेक्टर होने के दौरान ही उन्हे प्रमोट कर डीएसपी बनाया गया था
-प्रदीप सिंह चंदेल डीएसपी बनने के बाद चंदौली
सहित वाराणसी मे थे तैनात
-25 से ज्यादा खूखार अपराधियो का एनकाउंटर
कर चुके है प्रदीप सिंह चंदेल
-सतेन्द्र हरिजन का एनकाउंटर करने के लिये
2001 में इनको आइ जी जोन वाराणसी विक्रम सिंह और डी.आई.जी ने किया था सम्मानित