2 विकेट से सीनियर को रौंद टाऊन क्लब जूनियर फाइनल में
इरफान बने में आफ द मैच
लड्डन के छक्के ने जीता दर्शकों का दिल
दुद्धी, सोनभद्र। मैन आफ द मैच इरफान खिलाड़ी के शानदार 3 विकेट लेने तथा 35 रन की पारी की बदौलत दुद्धी की जूनियर टीम टाउन क्लब दुद्धी को 2 विकेटों से हराकर फाइनल चक्र में प्रवेश कर लिया। टाऊन क्लब के तत्वाधान में स्थानीय टीसीडी क्रीड़ांगन पर चल रहे 35वें अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट मैच की जानकारी देते हुए अध्यक्ष सुमित सोनी व सचिव जबीं खान ने संयुक्त रूप से बताया कि मैच का टॉस दुद्धी जूनियर टीम के कप्तान इरफान खिलाड़ी ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। टाउन क्लब दुद्धी पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 172 रन बनाए। जिसमें रजत राज ने 4 छक्का और 8 चौके की मदद से सर्वाधिक 68 रन बनाए। इसके अलावा सुमित ने 3 छक्का और 1 चौका लगाते हुए 23 रन व धीरज ने 2 छक्का लगाते हुए 20 रन बनाए। दुद्धी जूनियर टीम के गेंदबाजों में नागेंद्र ने अपने निर्धारित 4 ओवरों के कोटे में मात्र 37 रन देकर 4 विकेट हासिल किया। इसके अलावा निशांत जौहरी व इरफान खिलाड़ी ने 3 -3 विकेट हासिल किया।बाद में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी दुद्धी जूनियर की टीम 19.5 ओवरों में 8 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर लिया।जिसमें इरफान खिलाड़ी ने 2 छक्के तथा 4 चौके की मदद से 35 बनाए। इसके अलावा निशांत जौहरी ने 2 छक्के तथा 2 चौके की मदद से 25 रन तथा नागेंद्र 24 रन बनाए।टाउन क्लब दुद्धी के गेंदबाजों में अंकुर ने अपने निर्धारित 4 ओवरों में 22 रन देकर 4 विकेट अर्जित किया। इसके अलावा रवि व आकाश ने 1-1 विकेट अर्जित किया।इस तरह दुद्धी जूनियर टीम ने टाउन क्लब दुद्धी को 2 विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। दुद्धी जूनियर टीम की ओर से 3 विकेट लेने तथा 35 रनों की पारी खेलने वाले खिलाड़ी इरफान खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच घोषित कर डी सी एफ चेयरमैन सुरेन्द्र कुमार अग्रहरि के हाथों पुरस्कृत किया गया। मैच के अंपायर सलीम खान व सुनील गुप्ता , स्कोरिंग आर्यन और राहुल विराट, कमेंट्री सुनील जायसवाल ने किया।अगला मैच रविवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच बलिया और गाजीपुर के बीच खेला जाएगा।