भारतीय जनता पार्टी युवामोर्चा मण्डल विंढमगंज के कार्यकर्ताओं ने पंजाब सरकार के खिलाफ फूंका पुतला
विंढमगंज/ सोनभद्र । रांची- रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सलैयाडीह ग्राम पंचायत में कोन मोड़ चौराहे पर आज देर शाम भारतीय जनता पार्टी युवामोर्चा मण्डल विंढमगंज के कार्यकर्ताओं के द्वारा आज देर शांम कोन मोड चौराहे पर पंजाब सरकार का पुतला दहन कर रोष जताया गया । इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नंदा डागला व महामंत्री दिलीप पाण्डेय ने कहा कि पिछले दिनों पंजाब दौरे पर गए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पंजाब की कांग्रेस सरकार के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था में जानबूझ कर चूक कर दी गई थी । जिसकी निंदा पूरे देश में की जा रही आज संगठन के निर्देश पर हम सब पंजाब सरकार का पुतला दहन कर रोष प्रकट कर रहे और माननीय राष्ट्रपति जी से आग्रह करते है कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाय। इस दौरान पंजाब सरकार मुर्दाबाद पंजाब सरकार होश में आओ के जोरदार नारे लग रहे थे। तत्पश्चात पंजाब सरकार का प्रतीकात्मक पुतला में आग लगाकर जलाया गया इस कार्यक्रम में युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मनीष मद्धेशिया, महिला मंडल अध्यक्ष रुपा गुप्ता, जितेंद्र कुमार, सुभाष कुमार शर्मा, दिलीप मौर्य, सोनू मद्धेशिया, रवि शेखर यादव, अरुण कुमार, राजेश कुमार, अभिषेक कुमार सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।