कलस्टर स्तरीय ग्रामीण युवा खेलकूद का रजमिलान आयोजन।
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
खेलकूद के माध्यम से युवाओं की प्रतिभा निखारने व अपने गांव के विकास का सहभागी बनने के उद्देश्य से बनवासी सेवा आश्रम कलस्टर स्तरीय खेलकूद का आयोजन ब्लाक म्योरपुर, के रजमिलान गांव में किया गया है। रजमिलान, महुली व नेमना गांव के 80 युवक- युवतियां भाग लिए। इसमें युवाओं का कबड्डी व बालीबाल व महिलाओं का कुर्सी दौड़, सुईधागा दौड़, भाषण प्रतियोगिता आयोजन हुआ। कबड्ड़ी में रजमिलान टोला दनुआ प्रथम व रजमिलान मुख्य टोला द्वितीय स्थान पर रहा। कुर्सी दौड़ में मनबस
प्रथम, सोनकुवर द्वितीय व नीतू कुमारी तृतीय स्थान पर रही। सूईधागा दौड़ में सोनमती प्रथम, मंजू द्वितीय व देवमती तृतीय स्थान पर रही। बालीबाल में प्रथम स्थान दनुआ की टीम व दूसरे स्थान पर रही। खेलकूद में युवक-युवतियों जब्बरजस्त उत्साह देखा गया। अन्त में ग्राम प्रधान रजमिलान बद्रीनाथ भारती के हाथों विजेता टीम व खिड़ालियों को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रघुनाथ भाई, केवला दूबे, यज्ञनारायण, ज्ञान्ती बहन, शेर सिंह, भुवनेश्वर, जयशंकर, प्रिंस व छोटे लाल ने खेलकूद आयोजन में सक्रिय भूमिका अदा किए।