आदिवासियों को मिलेगा जमीन का मालिकाना हक -संजीव गौड
आदिवासियों को मिलेगा जमीन का मालिकाना हक -संजीव गौड
बभनी/सोनभद्र(मु कालम)
बभनी विकास खण्ड मे आदिवासियों को वनाधिकार कानून के तहत मालिकाना पट्टा देने के भौतिक सत्यापन के कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप मे आये समाज कल्याण राज्य मन्त्री संजीव गौड ने वनाधिकार के अध्यक्ष सचिव से वार्ता किया तथा अधिकारियों से जमीनी हकीकत का भी जायजा लिया ।तहसीलदार दुद्धी ने बताया कि बभनी ब्लॉक के 49गांव को वनाधिकार के तहत पट्टा देने के लिए चिन्हित किया गया था ।जिसका सर्वे करने के बाद 35गांव का फाइनल सर्वे हो चुका हैं पांच गांव चूकि कनहर डूब क्षेत्र मे आगये ।बाकी9गांव का सर्वे किया जा रहा हैं जल्दी ही काम पुरा कर लिया जायेगा।आदिवासियों को वनाधिकार का हक दिलाने मे सेवा समर्पण संस्था कारीडाड के सह संगठन मन्त्री भाई आन्नद जी ने काफी प्रयास किया है आज उसी का परिणाम है कि आदिवासियों को उनके जमीन का मालिकाना हक मिल रहा हैं ।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये आन्नद जी ने कहा कि 13दिसंबर 2005को वनाधिकार कानून बाना लेकिन आज तक किसी ने भी वनवासियों को उनके जोतकोड पर मालिकाना हक नही दिलाया। संस्था ने इस मुद्दे पर भाजपा सरकार से कयी बार बात किया तब जाकर योगी सरकार ने अधिकारियों को वनाधिकार के सभी दावे पर पुनः सर्वे कर सही दावेदारों को उनके भौमिक अधिकार देने के लिये आदेश दिया ।सरकार के इस सराहनीय पहल हे क्षेत्र के आदिवासी, वनवासी समाज मे खुशी की लहर हैं ।कार्यक्रम को वनाधिकार समिति के प्रदेश सदस्य रामदुलारे गौड ने भी सम्बंधित करते हुये कहा की आदिवासियों को उनकी जोतकोड का अधिकार देने के लिए सरकार को साधूवाद।मगर अधिकारी गण सच्चे मन से सर्वे का काम करे जिससे जमीन का मालिकाना हक सही लोगो को ही मिले।
राज्य मन्त्री संजीव गौड ने सरकार की उपलब्धि का गणगान कि की योगी सरकार आदिवासियों किसानों गरीबो की सच्ची हीतैसी हैं। वनाधिकार कानून के तहत सभी वनाधिकार से वंचित लोगो को पट्टा दिया जायेगा।इस कार्यक्रम मे एसडीएम दुद्धी, सीओ दुद्धी।तहसीलदार ,डीएफओ रेनू कूट,सहित एडीओ पंचायत बभनी काशीराम ठाकुर सहित जगदीश सिंह ग्राम प्रधान आदि सैकड़ों की संख्या मे ग्रामीण मौजूद रहे।