बलिया ने जंयत को मात्र 55 रनों पर समेट अगले चक्र में किया प्रवेश
रोहित रंजन बने मैन ऑफ द मैच
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
म्योरपुर खेल मैदान पर थ्री स्टार क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में हो रहे 18वा अंतराज्यीय ड्यूज क्रिकेट टूनामेंट के छठवे दिन का मुकाबला बलिया व जयंत के बीच खेला गया टॉस जीत कर जयंत की टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर बलिया ने 178 रन बनाया बलिया की ओर से बल्लेबाजी कर रहे रोहित रंजन ने 41 बाल पर 86 रनों का योगदान दिया तथा दीपक पाण्डेय ने 24 बाल पर 32 रन बनाये जयंत के बॉलर अंकित ने चार ओवरों में 23 रन खर्च कर के 3 विकेट लिए तथा भोला ने 31 रन खर्च कर के तीन विकेट लिया तथा पी.डी,दीपक,चन्दन ने भी एक एक विकेट झटके लक्ष्य का पीछा करने उतरी जयंत की शुरुवात बहुत ही खराब रही महज 13 ओवरों में 55 रनों के स्कोर पर जयंत आल आउट हो गयी ऐसा लग रहा था जयंत के खिलाड़ीयो को बहुत जल्दी थी कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नही टिक सका तथा एक एक कर के धरासाई हो गयी।
जंयत के बल्लेबाज बॉबी ने मात्र 10 रनों के योगदान दिया बॉबी को छोड़ कोई भी बल्लेबाज बलिया के गेंदबाजी के सामने दाहाई के आकड़े पार नही जा सका ऐसा लग रहा था जयंत के बल्लेबाजों ने अपना हथियार डाल बलिया के आगे आत्मसमर्पण कर दिया हो बलिया के बॉलर मिथलेश ने चार ओवरों में 11रन खर्च कर के शानदार चार विकेट लिये जबकि मयंक ने दो विकेट लिया मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार भाजपा जिला महामंत्री जीत सिंह खरवार के हाथों बलिया के बल्लेबाज रोहित रंजन को दिया गया मुख्य निर्णायक की भूमिका शमसाद अली व मु.हकीक ने निभाई तथा कमेन्ट्री की भूमिका में रितेश जायसवाल व बाबा ने निभाई स्कोरर की भूमिका आशीष अग्रहरि ने निभाई ।इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह,कोषध्यक्ष अफजल अंसारी,रंजीत जायसवाल,होरी लाल पासवान,जितेंद्र अग्रहरि,पंकज सिंह,इरफान खान,आरिफ सिद्धिक्की,भाई लाल मिश्रा,राजन गुप्ता,विवेक,अजित जायसवाल,मस्तान आदि ग्रामीण मौजूद रहे।