प्रदीप सिंह ने वध के लिये जा रहे कुल 21 राशि गौवंश को बरामद कर 6 आरोपी को असलहा के साथ किया गिरफ्तार
करमा/सोनभद्र (चंद्र मोहन शुक्ला) प्रदीप सिंह ने वध के लिये जा रहे कुल 21 राशि गौवंश को बरामद कर 6 आरोपी को असलहा के साथ किया गिरफ्तार। पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में गोवंश तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने व इसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना करमा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम रानीतारा में पोखरे के पास से 03 अदद पिकअप वाहन से तस्करी हेतु ले जाये जा रहे 21 राशि गोवंश को बरामद कर मुक्त कराया गया तथा गोवंश की तस्करी के लिये ले जा रहे 06 नफर अभियुक्तगण 01. सेराजुद्दीन उर्फ सेराज पुत्र अब्दुल हमीद निवासी ग्राम सिकन्दरपुर, थाना चैनपुर, जनपद भभुआ, बिहार 02. सेराज शाह उर्फ छोटक पुत्र शहदात शाह निवासी ग्राम सोहदवार, थाना सैयदराजा, जनपद चन्दौली 03. हंसलाल खरवार पुत्र रामसनेही खरवार निवासी ग्राम पड़री, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र 04. निशार शाह पुत्र सहाबुद्दीन शाह निवासी ग्राम केवा, थाना चैनपुर, जनपद कैमूर भभुआ, बिहार 05. मो0 आजाद पुत्र विश्मिल्ल निवासी वार्ड नं0 14 नथुनी शाह गली, थाना भभुआ, बिहार 06. भगवान सिंह यादव पुत्र रामदुलार सिंह यादव निवासी ग्राम निरंजनपुर, थाना चैनपुर, जनपद कैमुर भभुआ बिहार को गिरफ्तार किया गया तथा 02 नफर अभियुक्तगण 01. सेराजुद्दीन उर्फ सेराज पुत्र अब्दुल हमीद निवासी ग्राम सिकन्दरपुर, थाना चैनपुर, जनपद भभुआ, (बिहार) 02. सेराज शाह उर्फ छोटक पुत्र शहदात शाह निवासी ग्राम सोहदवार, थाना सैयदराजा, जनपद चन्दौली उनके कब्जे से 01-01 अदद अवैध तमंचा 312 बोर व मय 01-01 अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया । उपरोक्त गिरफ्तारी तथा बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 -5/2022, 06/2022 व 07/2022 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम तथा मुoअoसंo-08/09/2022 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर उपरोक्त अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय भेजा गया ।
बरामदगी का विवरण
01. 03 अदद पिकअप वाहन से कुल 21 राशि गोवंश ।
02. दो अदद अवैध तमंचा 312 बोर व मय 02 अदद जिंदा कारतूस ।
पुलिस टीम
01. थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।
02. व0उ0नि0 विनोद कुमार यादव, थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।
03. उ0नि0 शेषनाथ यादव, थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।
04. हे0का0 योगेन्द्र नाथ उपाध्याय, थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।
05. हे0का0 मनिराम सिंह, थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।
06. हे0का0 वाजिद अली, थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।
07. आरक्षी शशि बेनवंशी, थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।
08. आरक्षी प्रमोद कुशवाहा, थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।
09. आरक्षी रोहित यादव, थाना करमा