सोनभद्र

वन भूमि पर कब्जा कर रहे लोगों पर वन विभाग द्वारा वन संरक्षण अधिनियम के तहत की कार्यवाई

(फोटो कैप्शन-अतिक्रमण की गई भूमि का मौका-मुआयना करती पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम)

बघाडू वन क्षेत्र के तुर्रीडीह में वन भूमि पर कब्जा का मामला

दुद्धी, सोनभद्र। बघाडू वन क्षेत्र के तुर्रीडीह गांव में वनभूमि की जमीन को जेसीबी मशीन से कब्जा कर रहे लोगों के विरुद्ध वन विभाग द्वारा गुरुवार को कार्यवाई किया गया। बघाडू वन क्षेत्राधिकारी रूप सिंह ने बताया कि तुर्रीडीह गांव में कुछ दिन पूर्व से ही धारा 20 की जमीन में समतलीकरण कर अतिक्रमण किये जाने की शिकायत मिल रही थी। विभागीय जांच में संजय पुत्र कृष्ण मुरारी निवासी रन्नू द्वारा वनभूमि की जमीन को जेसीबी मशीन से क्यारी बनाकर करीब 1 बीघे जमीन को कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया। अतिक्रमण की जाने वाली भूमि पर प्रभावित होकर दर्जनों पेड़ गिरने के कगार पर हैं। इसके पूर्व में भी कब्जा का प्रयास करने वाले अशोक, सतेंद्र, रविंद्र पुत्र बच्चन के विरुद्ध कार्यवाई की जा चुकी है, जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है। जितेंद्र पुत्र रूदल निवासी तुर्रीडीह द्वारा यह अवैध कब्जा कुछ लोगों से कराया जा रहा है। वन विभाग द्वारा वन संरक्षण अधिनियम 1980 की धारा 5/26 के तहत कार्यवाही कर दी गई है। कब्जा कर रहे लोगों के विरुद्ध कोतवाली दुद्धी में मुकदमा दर्ज हेतु तहरीर भी दे दिया गया है। वन विभाग के अतिक्रमण सम्बन्धी पत्र को कोतवाली दुद्धी की पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए एसआई जय प्रकाश शर्मा के साथ वन दरोगा श्यामनारायण, वन रक्षक बंधुराम, साजिद हुसैन ने कब्जा कर रहे जमीन के निरीक्षण के लिए मौके पर पहुँच जांच किया गया है।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
श्री अनंत पद्मावती सेवा आश्रम परिसर में निःशुल्क चिकित्सा सेवा का आयोजन किया गया। शराब तस्करी-आग लगी ट्रक में भूसी के नीचे पुलिस ने बरामद की लाखों के शराब की पेटी विवाहिता का शव टंकी में मिलने से सनसनी तेज आंधी पानी के साथ पड़े ओले तैयार फसल हुए बर्बाद किसानों की बढ़ी चिंता अनुराग पाल हत्याकांड के फरार आरोपी को अंजनी राय ने किया गिरफ्तार दुल्हन करती रही मंडप मे दूल्हे का इंतजार नही आयी बारात बाइक बिजली के खंभे से टकराई दो लोग घायल, गंभीर सिविल बार का चुनावी कार्यक्रम घोषित, 3 को होगा मतदान दुद्धी-हाथीनाला के जंगल में धू-धू कर जला ट्रक सन्दिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का शव
Download App