वन भूमि पर कब्जा कर रहे लोगों पर वन विभाग द्वारा वन संरक्षण अधिनियम के तहत की कार्यवाई
(फोटो कैप्शन-अतिक्रमण की गई भूमि का मौका-मुआयना करती पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम)
बघाडू वन क्षेत्र के तुर्रीडीह में वन भूमि पर कब्जा का मामला
दुद्धी, सोनभद्र। बघाडू वन क्षेत्र के तुर्रीडीह गांव में वनभूमि की जमीन को जेसीबी मशीन से कब्जा कर रहे लोगों के विरुद्ध वन विभाग द्वारा गुरुवार को कार्यवाई किया गया। बघाडू वन क्षेत्राधिकारी रूप सिंह ने बताया कि तुर्रीडीह गांव में कुछ दिन पूर्व से ही धारा 20 की जमीन में समतलीकरण कर अतिक्रमण किये जाने की शिकायत मिल रही थी। विभागीय जांच में संजय पुत्र कृष्ण मुरारी निवासी रन्नू द्वारा वनभूमि की जमीन को जेसीबी मशीन से क्यारी बनाकर करीब 1 बीघे जमीन को कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया। अतिक्रमण की जाने वाली भूमि पर प्रभावित होकर दर्जनों पेड़ गिरने के कगार पर हैं। इसके पूर्व में भी कब्जा का प्रयास करने वाले अशोक, सतेंद्र, रविंद्र पुत्र बच्चन के विरुद्ध कार्यवाई की जा चुकी है, जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है। जितेंद्र पुत्र रूदल निवासी तुर्रीडीह द्वारा यह अवैध कब्जा कुछ लोगों से कराया जा रहा है। वन विभाग द्वारा वन संरक्षण अधिनियम 1980 की धारा 5/26 के तहत कार्यवाही कर दी गई है। कब्जा कर रहे लोगों के विरुद्ध कोतवाली दुद्धी में मुकदमा दर्ज हेतु तहरीर भी दे दिया गया है। वन विभाग के अतिक्रमण सम्बन्धी पत्र को कोतवाली दुद्धी की पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए एसआई जय प्रकाश शर्मा के साथ वन दरोगा श्यामनारायण, वन रक्षक बंधुराम, साजिद हुसैन ने कब्जा कर रहे जमीन के निरीक्षण के लिए मौके पर पहुँच जांच किया गया है।