साइबर ठगी शिकार हुये युवक ने ऑनलाइन दर्ज कराई मामला
दुद्धी, सोनभद्र। साइबर ठगी के शिकार हुए युवक ने कोतवाली दुद्धी से असंतुष्ट युवक ने ऑनलाइन मामला दर्ज कराई। ठगी के शिकार हुए कस्बा निवासी आनंद केशरी ने बताया कि मंगलवार को उसकी पत्नी रैना केशरी के बैंक आफ इंडिया के खाते से आधे दर्जन मैसेज द्वारा कुल 48 हजार 148 रुपये का चूना लगा दिया। इसकी जानकारी मिलते ही समूचा परिवार में हड़कंप मच गया। पीड़ित युवक ने बताया कि मैं बाजार स्थित अपने दुकान में मशगूल था। मेरा 7 वर्षीय बेटा अक्षत केशरी मोबाइल में गेम खेलते समय कॉल आया और बच्चे की स्थिति को भांपते हुए पैसे की लालच देने की और मैसेज कर लिंक खुलवाया। मेसेज का लिंक खोलते ही खाते से रुपये गायब होने शुरू हो गया। देर शाम तक जानकारी प्राप्त होते ही रुपये सब निकल चुका है। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी, कोई कार्यवाही नही हुई तो ऑनलाइन 155-260 साइबर क्राइम टॉल फ्री नम्बर पर शिकायत कर मामला को दर्ज कराया। बैंक खाते से पैसे उड़ाए जाने पर पीड़ित युवक की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है।