भारत के प्राचीन युग शक्ति द्वारा महामारियो से बचाव संभव-राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी अवधेश बहन
(जी के मदान)
तपोवन कंपलेक्स ब्रह्मकुमारी राजयोग केंद्र में आयोजित एक दिवसीय राजयोग मेडिटेशन शिविर में सिंगरौली से पधारे अग्रहरि समाज के 100 से अधिक भाई-बहनों एवं बच्चों को संबोधित करते हुए राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी मध्य प्रदेश जोनल डायरेक्टर भोपाल जोन ने कहा कि विश्वव्यापी महामारी को राजयोग द्वारा इम्यूनिटी डेवलप कर मात दी जा सकती है उन्होंने कहा कि सब के सहयोग से आएगा सुखमय संसार यह तभी संभव होगा जब हम घर घर में योग की अलख जगायेंगे मातृशक्ति का सम्मान बेटियों को पढ़ाना तथा युवाओं को जीवन जीने की कला सिखाने से होगा।प्रारंभ में अग्रहरि समाज के अध्यक्ष उद्योगपति सुरेश अग्रहरि ने ब्रह्मकुमारी जी द्वारा आयोजित शिव शक्ति सम्मान एवं सिल्वर जुबली समारोह में आमंत्रण हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सिंगरौली (मोरवा) ब्रह्मकुमारी सेंटर की हेड बीके अंजू बहन का 17-वे
समर्पण के अवसर पर माल्यार्पण एवं चुनरी ओढ़ाकर सम्मान किया गया। बीके मोनिका बहन ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया वहीं बीके शोभा बहन ने अपने उद्गार प्रकट किए। कार्यक्रम का सफल संचालन ग्वालियर से पधारी वीके ज्योति बहन ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रमोद अग्रहरी एवं सिंगरौली के प्रतिष्ठित परिवार के सदस्यों ने भाग लिया।कार्यक्रम के अंत में सिंगरौली जोनल डायरेक्टर ब्रह्मकुमारी शोभा बहन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।