सोनभद्र
दो बाइक की आमने सामने भिड़ंत हालत गम्भीर
बीजपुर (विनोद गुप्त)
थाना क्षेत्र के बीजपुर रेनुकूट मुख्य सड़क मार्ग स्थित सेवकामोड पर गुरुवार शाम दो बाइको की आमने सामने भिड़ंत में एक का सर फट गया तो दूसरे का पैर टूट गया।चीख पुकार सुन स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उपचार करा कर परिजनों को सूचना दी गई । सूचना पर पहुचे परिजन अपने लोगो को उपचार हेतु अनयंत्र चिकित्सालय ले गए । जानकारी के अनुसार सुनील साहनी निवासी डोडहर किसी काम से बाहर गया था घर लौटते समय सेवकामोड पर बाइक एक्सिडेंट में दाहिना पैर टूट गया ।वही दूसरा जरहा बाजार कर अपने घर लौटते समय बाइक की भिड़न्त में रामचंद्र यादव निवासी अन्जानी के टोला कोलिनमाड़ के सर में गम्भीर चोट आने से स्थिति नाजुक बनी हुई है। खबर लिखे जाने तक मौके पर सूचना के बाद भी पुलिस नही पहुची थी।