जाम से परेशान मजदूर, काम पर नहीं जा पा रहे- आइपीएफ
धरना रासपहरी में 86 वें दिन भी जारी
म्योरपुर, सोनभद्र, 5 जनवरी 2022, रनटोला के पास बीजपुर रेनूकूट मार्ग पर आए दिन लग रहे जाम से उधोगों में काम करने वाले मजदूर बेहद परेशान है. इस जाम के कारण वह ड्यूटी नहीं जा पा रहे और उनकी मजदूरी मारी जा रहीं है. इस सम्बन्ध में प्रशासन को लिखित शिकायत करने के बावजूद इस समस्या के समाधान की दिशा में कोई कार्यवाही नहीं हो रही. यह बातें रासपहरी में आइपीएफ के जारी धरने में वक्ताओं ने कहीं.
वक्ताओं ने कहा कि ओवरलोड वाहनों के कारण आए दिन यह जाम लगता है. ओवरलोड वाहन रनटोला की चढ़ाई चढ़ नहीं पाते और जाम लग जाता है. इस ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाने के लिए कई बार प्रशासन को लिखा गया पर कोई कार्यवाही नहीं हुई. यह मार्ग छत्तीसगढ़ से उत्तर प्रदेश को जोड़ता है. जाम लगने से आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वक्ताओं ने प्रशासन से ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाने और इस मार्ग पर पड़ने वाली रेलवे क्रासिंग पर अंडर पास बनाने की मांग की.
धरने में आइपीएफ जिला संयोजक कृपा शंकर पनिका, राजेन्द्र प्रसाद गोंड़, मनोहर गोंड़, इंद्रदेव खरवार, बिरझन गोंड़, मंगरू प्रसाद गोंड़, राम देव गोंड़, माता प्रसाद गोंड़, करम सिंह गोंड़, बाबू सिंह गोंड़ आदि लोग रहे.