राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की दुद्धी में हुई समन्वय बैठक
दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय कस्बे के होटल डीआर पैलेस सभागार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समन्वय बैठक काशी प्रान्त प्रचारक रमेश जी के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि आरएसएस काशी प्रान्त प्रचारक रमेश जी ने कहा कि समाज को एकजुट करना आवश्यक है और सभी वर्गों को एक साथ आगे बढ़ना चाहिए और आरएसएस इस दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा, ‘हमारी किसी के प्रति कोई घृणा नहीं है। एक बेहतर समाज बनाने के लिए हमें एक साथ आगे बढ़ना चाहिए जो देश में बदलाव ला सकें और उसे विकास में मदद दे सकें। भारत की विविधता की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि पूरा देश एक सूत्र से बंधा है। उन्होंने कहा, ‘भारत के लोग विविध संस्कृति, भाषाओं, भौगोलिक स्थानों के बावजूद खुद को एक मानते हैं। एकता के इस अनूठे अहसास के कारण मुस्लिम, पारसी और अन्य जैसे धर्मों से संबंधित लोग देश में सुरक्षित महसूस करते हैं। उन्होंने कहा, ‘पारसी भारत में काफी सुरक्षित हैं और मुस्लिम भी खुश हैं.’ समाज में बदलाव लाने की दिशा में उन्होंने कहा कि सही तरीका यह है कि ऐसे उत्कृष्ट इंसान तैयार किये जाए जो समाज को बदलने तथा देश की कायापलट करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सके। श्यामजी, सेवा समर्पण संस्था आनन्द जी, भानु प्रताप शाही भवनाथपुर-झारखण्ड, रूबी प्रसाद पूर्व विधायक दुद्धी, जिलाप्रचारक इन्द्रसेन जी, जिलाकार्यवाह रविन्द्र जायसवाल, नंदलाल अग्रहरि, श्रवण सहित क्षेत्रीय स्वयंसेवी मौजूद रहे।