सोनभद्र कप्तान अमरेंद्र प्रसाद सिंह जल्द बनेंगे डीआइजी
सोनभद्र (मु शमीम अंसारी)
-सोनभद्र कप्तान अमरेंद्र प्रसाद सिंह जल्द बनेंगे डीआइजी
-5 आइपीसी बनेंगे डीआइजी
-विभागीय प्रोन्नति समितिकी बैठक बुलाई गई है इसके बाद सोनभद्र पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह सहित 5 अधिकारी डीआईजी के पद पर पदोन्नत हो जायेंगे
-शासन ने सेवाकाल के आधार पर 5 और पीपीएस से आईपीएस बने अधिकारियों को वरिष्ठता का लाभ दिया
-2010 बैच के अमरेंद्र प्रसाद सिंह 2009 बैच के अधिकारी संतोष सिंह,अखिलेश कुमार निगम, लल्लन सिंह और महेंद्र यादव को 2008 बैच आवंटित किया गया है
-पदोन्नत होने वालो में सोनभद्र कप्तान अमरेंद्र प्रसाद सिंह, बुलंदशहर एसएसपी संतोष सिंह, अखिलेश निगम को आपरेटिव सेल,लल्लन सिंह अभिसूचना मुख्यालय और महेंद्र यादव प्रशिक्षण मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक है
-डीआइजी के पद पर पदोन्नति के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में विभागीय प्रोन्नति समिति का बैठक बुलाया गया है। मुख्यमंत्री महोदय का अनुमोदन मिलते ही यह अधिकारी डीआइजी के पद पर पदोन्नत हो जायेंगे
बिहार हाजीपुर गुरमिया गांव निवासी है।अमरेंद्र प्रसाद का नाम बेखौफ और निर्भीक अधिकारियों में गिना जाता है। चार भाई बहनो मे अमरेंद्र प्रसाद सिंह सबसे छोटे है।बड़े भाई विपिन कुमार सिंह बिजली विभाग में निदेशक के पद पर बिहार में कार्यरत हैं।दूसरे भाई नृपेन्द्र प्रसाद सिंह सीसीएल मे जीएम पद पर कार्यरत हैं। अमरेंद्र प्रसाद सिंह की प्रारंभिक शिक्षा गांव से ही शुरू हुई। के के विद्या मंदिर धरहरा से मैट्रिक तथा एलएस कालेज मुजफ्फरपुर से बीए और बिहार विश्व विद्यालय मुजफ्फरपुर से एमए करने के बाद पहले सीआइएएफ में सहायक कमांडेंट की नौकरी से अपने करियर की शुरुआत की थी। उनकी बेहतरीन सेवा को देखते हुए राष्ट्रपति पुलिस पदक भी दिया गया है।