ब्रिटिश जमाने से आबाद आदिवासियों को भी बेदखली का धौंस दे किया जा रहा आर्थिक शोषण-पूर्व मंत्री
15 लाख नकद, 3 करोड़ नौकरी व किसानों की आय दोगुना करने जैसी जुमलेबाजी से बचकर करें मतदान-जिला पंचायत सदस्य
म्योरपुर/सोनभद्र (विकास अग्रहरी) समाजवादी पार्टी ब्लॉक म्योरपुर द्वारा आयोजित ग्राम वनमहरी में जन जागरण, जन चौपाल व जन संवाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मन्त्री विजय सिंह गोंड ने अपने उद्बोधन मे कहा कि ब्रिटिश जमाने में वनमहरी जंगल, जहां आज हम और आप खड़े हैं, ये अंग्रेजों का शिकार गाह हुआ करता था। गंडेबिया एक्ट में इसका जिक्र है। आज यहां क्या हो रहा है। यहां के मूल निवासी जो पुराने समय से जोत कोड कर घर द्वार बनाकर आबाद हैं। उस जमीन के ऊपर बबूल बुना जा रहा है। दूसरी तरफ इसी से सटे सत्यबेडवा की जंगल को पैसा लेकर वन विभाग व सत्येंद्र वनरक्षक द्वारा नया जोत कराया जा रहा है। शिवधारी गोंड के जो पुराना जोत कोड कई दशक से करते रहे हैं उनसे 5000 घूस लिया गया। इस सरकार में गरीबों, दलितों, आदिवासियों के साथ हर ओर शोषण व अन्याय किया जा रहा है। आप सब को अगाह करने आया हूं की फिर आप लालच में ना पड़े, झूठ फरेब से दूर रहें। अपना आशीर्वाद माननीय अखिलेश यादव को देकर लोकप्रिय सरकार बनाने का काम करें आप का हर काम होगा व विकास तीव्र गति से होगा।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि जुबेर आलम अध्यक्ष विधानसभा जिला पंचायत सदस्य तथा श्रीमती सुषमा सिंह गोंड जिला पंचायत सदस्य व जनक धारी सिंह गोंड जिला पंचायत सदस्य किरबिल ने अपने उद्बोधन ने कहा कि आप सब झूठ फरेब धोखा देने वाली पार्टी बीजेपी से आप सब ने धोखा खाया। अब सावधान रहें 15 लाख देने व 3 करोड नौकरी नौजवानों को देने तथा किसानों की आय दोगुना करने के वादे की नाम पर सरकार बनाया और आज नौजवान, आम आदमी तथा किसान भाई ठगा महसूस कर रहे हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रुप शाह पोया गहवा ने किया और संचालन साबिर हुसैन सचिव विधान सभा ने किया।
कार्यक्रम के सयोजक दयाराम यादव प्रधान रहे।
कार्यक्रम में मुख्य तौर पर उपस्थित अनवर अली पूर्व डीसीफ अध्यक्ष, राजेंद्र ओयमा पूर्व प्रधान/ जिला उपाध्यक्ष जन जाती मोर्चा, मोतीलाल कश्यप, युवा सपा नेता राजू शर्मा, मयंक पटेल, मदुक लाल यादव, दादूल यादव, सोहन सिंह, रामस्वरूप गोंड पूर्व प्रधान, रामाधार गुप्ता,गोवर्धन गोंड , पन्ने लाल, भोरीक यादव, गंगा खरवार, इंदर सिंह गोंड तथा सैकड़ों की संख्या में महिलाएं ग्रामवासी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।