नसबंदी पंजीकरण को लेकर नोकझोंक का मामला पहुंचा कोतवाली, माफी पर हुआ सुलह
मामला दुद्धी सरकारी अस्पताल का
दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को आयोजित साप्ताहिक नसबंदी शिविर में रजिस्ट्रेशन कर रही महिला स्वास्थ्यकर्मी से एएनएम पति की नोकझोंक हो गई। नोकझोंक के इस मामले से राष्ट्रीय कार्यक्रम कुछ देर के लिए जहां बाधित हो गया वहीं पीड़ित पक्ष कोतवाली पहुंच गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला सुलह कराया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सीएससी दुद्धी में तैनात प्रखंड समिति प्रक्रिया प्रबंधक (ब्लॉक कमेटी प्रोसेस मैनेजर) सुनीता देवी नसबंदी शिविर के लिए पंजीकरण कर रही थी। इस बीच देर से शिविर में पहुंचे हरपुरा उपकेंद्र की प्रसविका (एएनएम) पति प्रदीप कुमार अपने कुछ नसबंदी केस लेकर पहुंचे तथा नसबंदी हेतु पंजीकरण कराने की जिद करने लगे। सुनीता ने जब कोटा पूरा होने की बात कही तो उनसे तू तू-मैं मैं कर बैठे। कोतवाली पुलिस को सौंपे गए प्रार्थना पत्र में बीसीपीएम सुनीता ने गाली गलौज व बाल खींच कर मारने का आरोप लगाया है। मौके पर उपस्थित इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह ने तत्काल एएनएम पति को बुलाया और पूरी घटना की जानकारी ली। बाद में लिखित माफीनामा के बाद दोनों पक्षों को सुलह समझौता करा दिया गया। प्रार्थना पत्र सौंपते समय बीपीसीएम सुनीता के साथ सर्जन डॉक्टर गिरधारी लाल, ब्लॉक कमेटी मैनेजर संदीप सिंह, डाटा असिस्टेंट अतुल सिंह सहित भारी संख्या में आशाएं मौजूद थीं।