दुद्धी भाजपा मण्डल की कामकाजी बैठक संम्पन
दुद्धी/सोनभद्र।भारतीय जनता पार्टी मण्डल दुद्धी की आज सोमवार को कामकाजी बैठक दुद्धी डीसीएफ गेस्ट हाउस में संम्पन हुई।बैठक के मुख्यातिथि दुद्धी विधानसभा प्रभारी संतोष शुक्ला व विशिष्ट अतिथि जिलामहामंत्री जीत सिंह खरवार ने बैठक में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। बैठक को संबोधित करते हुए संतोष शुक्ला कहा कि उत्तर प्रदेश का चुनाव में आप सब कार्यकर्ताओ के दम पर दुद्धी विधानसभा को जीतते हुए भाजपा पुनः 300 से ऊपर सीट लाने जा रही है।वही जिलामहामंत्री व आदिवासियों के नेता जीत सिंह खरवार ने कहा कि केंद्र में मोदी की सरकार बनती है धारा 370 को हटाया जाता है। उसी तरह प्रदेश में योगी की सरकार बनती है तो सैकड़ो वर्षो से अटके मंदिर निर्माण शुरू हो जाता है। मोदी योगी सरकार के द्वारा समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभकारी योजनाएं पहुंचाई गई है। जिसका लाभ हमें मिलेगा और प्रदेश में पुनः कमल खिलेगा।
बैठक की अध्यक्षता दुद्धी मण्डल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलू ने की। बैठक में मुख्यरूप से राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य नंदा डागला, पूर्व मण्डल अध्यक्ष चमेली देवी, जिला मंत्री दिलीप पांडे, पूर्णकालिक विभाकर पांडे, सेक्टर प्रभारी मनोज तिवारी, राकेश श्रीवास्तव, जयप्रकाश तिवारी, मण्डल उपाध्यक्ष सूरजदेव प्रसाद, मनोज तिवारी, दीपक गुप्ता, धनंजय रावत, आईटी जिला सहसंयोजक भोलू जायसवाल, मण्डल मंत्री अंशुमान रॉय, गोरखनाथ अग्रहरी, संदीप जायसवाल, मण्डल कोषाध्यक्ष अरुण साहनी, मोर्चा मण्डल अध्यक्ष दुर्गावती देवी, कुमार कुंदन, राजीव मौर्या, शिवप्रसाद कुशवाहा, आईटी सोशल मीडिया मण्डल संयोजक कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, अनुरोध भोजवाल,सेक्टर संयोजक रमाशंकर गुप्ता, रूपेश जौहरी, राजीव कुमार,राजमणि यादव, योगेंद्र अकेला, रूपनारायन कुशवाहा, प्रदीप शर्मा, वीरेंद्र कुमार, दीपक सोनी, मनोज पटेल, बूथ अध्यक्ष मनोज भारद्वाज, अखिलेश कुमार, त्रिभुवन यादव पिछड़ा मोर्चा उपाध्यक्ष अंकुर जायसवाल, उपेंद्र पटेल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।