अखिलेश सरकार में सिर्फ बातें होती थी, योगी सरकार मे हो रहा काम-हरदीप पुरी
सोनभद्र (राम आशीष यादव)
-अखिलेश सरकार में सिर्फ बातें होती थी,योगी सरकार मे हो रहा काम-हरदीप पुरी
-केंद्रीय मंत्री आवास एवं शहरी मामले एवं पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी 2 दिवसीय दौरे पर सोनभद्र पहुंचे
-आते ही सपा पे बोला जोरदार हमला
-हरदीप सिंह पुरी ने योगी सरकार के कामकाज को पूर्ववर्ती सरकारों से बेहतर बताया
-कहा कि पहले प्रदेश में सिर्फ बातें होती थी लेकिन अब काम हो रहा है
-तीरंदाजी प्रतियोतिगा में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों का हौसलाफजाई किया
-उन्होने कहा आदिवासी क्षेत्र में होनहार तीरंदाजों की भरमार है
-मोदी सरकार विकास के साथ खेल को भी बढ़ावा दे रही है
-अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी वेद कुमार, कैलाश, सत्यदेव, मधु, विकास का माल्यार्पण कर स्वागत किया
-इस अवसर पे राज्य मंत्री संजीव गोंड़, राज्य सभा सदस्य रामशकल, जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, सदर विधायक भूपेश चौबे, घोरावल विधायक अनिल मौर्य,बीजेपी पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी, बीजेपी वरिष्ठ नेता अजीत सिंह कंग मौजूद थे