सांसद ने किया चोपन रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म न 4,5 पर जाने के लिए फुटब्रिज का उद्घाटन
चोपन/सोनभद्र (गुड्डु मिश्रा) सांसद ने किया चोपन रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म न 4,5 पर जाने के लिए फुटब्रिज का उद्घाटन। चोपन सोनभद्र चोपन रेलवे स्टेशन के नए प्लेटफार्म न 4,5 पर आने जाने के लिए सांसद कोटे से नवनिर्मित फ़ूटब्रिज का लोकार्पण बतौर मुख्यातिथि सांसद पकौड़ी लाल कोल ने किया। अपने उद्धघाटन भाषण में कहा कि आपलोग जनहित से समस्याओं से अवगत कराते रहे हम सम्बंधित मंत्री एव अधिकारी से वार्ता कर समाधान कराने का प्रयास करते रहेंगे। सांसद महोदय को चोपन प्रितनगर से जुड़ी रहवासियों की समस्या के लिए व्यपार मण्डल अध्यक्ष संजय जैन ने ज्ञापन दिया तो परसपनी में कई ट्रेनों के स्टापेज के लिए वहाँ के ग्रामीणों ने ज्ञापन दिया। वही चोपन बस स्टैंड की जवलंत मुद्दा सार्वजनिक शौचालय बनाने के लिए पत्रकार राजेश गोस्वामी ने सांसद एव रेल अधिकारियों के समक्ष मांग रखा जिसका समर्थन मनोज सिंह ,सत्येंद्र मिश्रा, सुरेंद्र चौबे, जिलापंचायत प्रतिनिधि संजीव त्रिपाठी एव बीजेपी मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह करते हुए कहा कि स्वच्छता की बात हो रही हैं और महिलाएं बाहर शौच के लिए विवश है ।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव कुमार गोड़ ने कहा कि रांची से नई दिल्ली को जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस नियमित (प्रतिदिन) संचालन किया जाय। तथा वराणसी शक्तिनगर इंटरसिटी को अविलम्ब चलाया जाय। इस एडीआरएम ने कहा कि ट्रेक दोहरीकरण के कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन बन्द जल्द ही शुरू किया जाएगा। इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चोपन प्रभारी निरीक्षक के के सिंह मय फोर्स के उपस्थित रहे साथ ही आरपीएफ, जीआरपी एव चोपन रेलवे के समस्त कर्मचारी एव अधिकारी के साथ सैकड़ो महिलाएं पुरूष तथा पार्टी कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।