सोनभद्र
विंडमगंज पुलिस ने फरार वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार
विंडमगंज/सोनभद्र (राम आशीष यादव) विंडमगंज पुलिस ने फरार वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विंडमगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 02/22 आईपीसी की धारा 498ए,304बी,504,506 ,¾ डीपी एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अंकित राज पुत्र लालाराम निवासी ग्राम सलैयाडीह थाना विण्ढमगंज जनपद सोनभद्र को प्रातः करीब 7.30 बजे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गिरफ्तार आरोपी
1- अंकित राज पुत्र लालाराम निवासी ग्राम सलैयाडीह विंडमगंज
गिरफ्तार करने वाली टीम
1-उ नि शिवकुमार सिंह विंडमगंज
2 हे का विजयशंकर विंडमगंज