सोनभद्र

कप्तान रजत की शतकीय पारी की बदौलत बीना को हरा मेजबान दुद्धी क्वाटर फाइनल में

35वां अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का नौवां मैच

दुद्धी के कप्तान रजत को मिला मैन आफ द मैच का पुरस्कार
आज हिंडाल्को भिड़ेगी आगरा से

दुद्धी, सोनभद्र। मेजबान टीम के कप्तान रजतराज की शतकीय पारी की बदौलत दुद्धी की टीम ने बीना क्रिकेट एकेडमी को 172 रनों के भारी अंतराल से हराकर क्वाटर फाइनल राउंड में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। टाऊन क्लब के तत्वाधान में स्थानीय टीसीडी क्रीड़ांगन पर चल रहे 35वें अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के नौवें मैच का टॉस दुद्धी के कप्तान रजत ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कप्तान का फैसला उस समय फलीभूत होता नजर आया जब दुद्धी की टीम ने बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में मात्र एक विकेट खोकर 302 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर डाला। जिसमें कप्तान रजतराज ने स्थाईत्वभरा प्रदर्शन कर क्रीड़ांगन के चहुं ओर शाट लगाते हुए 16 छक्का और 17 चौका की मदद से सर्वाधिक 180 रनों की शतकीय पारी खेली। किसी भी बल्लेबाज द्वारा विगत 35 साल से आयोजित होने वाले अंतरराज्जीय क्रिकेट टूर्नामेंट में यह सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है। इसके अलावा प्रथम पायदान पर उतरे आकाश सिंह ने 4 छक्का और 6 चौका लगाते हुए 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। आउट होने वाले एकमात्र उद्घाटक बल्लेबाज हेमंत ने 2 छक्का, 4 चौका की मदद से 34 रन बनाए । बीना के गेंदबाजों में एक मात्र बॉलर बिल्लू तिवारी ने 4 ओवर में 51 रन देकर एकमात्र विकेट हासिल किया। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी बीना की टीम 19.1 ओवरों में ही 130 रन बनाते-बनाते आल आउट हो गई। बीना के बल्लेबाजों में अमित 28, संजय 19 व अंकित ने 17 रन बनाए। दुद्धी के गेंदबाजों में कप्तान रजत, आकाश व धीरज ने 2-2 विकेट अर्जित किया। दुद्धी टीम की ओर से सर्वाधिक 180 रन व 2 विकेट हासिल करने वाले दुद्धी के कप्तान रजतराज को मैन ऑफ द मैच घोषित कर अधिशासी अधिकारी भारत सिंह के हाथों पुरस्कृत किया गया। मैच के दौरान क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो ने लोकल टीम के इस मैच में नकद इनाम देकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। जिसमें खासकर कप्यं रजतराज को करीब 10 हजार रुपये का नकद पुरस्कार मिला। मैच के अंपायर सुनील गुप्ता व इकबाल, स्कोरिंग आर्यन और राहुल विराट, कमेंट्री सलीम खान व सुनील जायसवाल ने किया। सोमवार को हिंडाल्को और आगरा के बीच मैच खेला जाएगा।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
ओबरा स्थित आरती चित्र मन्दिर ग्राउंड पर देव दीपावली पर 21 हजार दीपों से जगमगाया घाट,भक्तिमय रहा माहौ... 80 लाख के हेरोइन के साथ 6 तस्कर को पिपरी पुलिस ने किया गिरफ्तार रेणुकूट रेलवे स्टेशन के आस पास रहने वालो को मिला हैंडपंप का सौगात सोनभद्र में जेएसडब्ल्यू स्टील कम्पनी द्वारा न्यू इंडियाआई, टी, आई के 251 अभ्यार्थियों का चयन देव दीपावली पर हजारों दीपों की जगमगाहट से गुलजार हुआ शिवाजी तालाब प्रथम जिला मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अनपरा के पदक विजेताओं को किया गया सम्मानित रायपुर पुलिस ने 2 लाख गाजा के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार सोन संगम ने मनाया संविधान दिवस एसएचओ राजेश सिंह के स्वागत समारोह मे आर डी सिंह ने कहा स्थानीय समस्याओ को हल कराने मे पुलिस की भूमिक... अर्धनारीश्वर महादेव मंदिर पर पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ सम्पन्न
Download App