जनता प्रदेश में फिर भाजपा की सरकार बनाने का मन बना चुकी है- भानु प्रताप शाही
सोनभद्र (रामकुमार गुप्ता 9956238395) आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अनपरा मंडल की कामकाजी बैठक मंडल अध्यक्ष अभिषेक विश्वकर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री एवं सोनभद्र जिला के जिला प्रभारी के रूप में माननीय अशोक चौरसिया मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि 2022 में उत्तर प्रदेश में फिर से कमल खिलेगा। पार्टी पदाधिकारयों से चुनावी परिदृश्य का फीडबैक लेने को कहा। टीम की कार्य क्षमता से पूरी तरह वाकिफ हूं। यहां की टीम ऊर्जावान और क्षमतावान है।
विशिष्ट अतिथि भवनाथपुर के विधायक भानु प्रताप शाही रहे। भानु प्रताप शाही ने कहा कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार के प्रति जनता का विश्वास हासिल है। जनता प्रदेश में फिर भाजपा की सरकार बनाने का मन बना चुकी है। बस जरूरत है कि भाजपा की टीम चुनाव तक कुशलता के साथ अपनी सक्रियता और सतर्कता बनाए रखे। कहा कि हर पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए अपने मंडल, शक्ति केंद्र और बूथ पर अपना सक्रिय योगदान दें।
बैठक में विधानसभा के प्रभारी अरविंद सिंह,मंडल प्रभारी जिले के महामंत्री जीत सिंह खरवार,एससी एसटी आयोग के सदस्य श्रवण गौड़,ओबरा विधानसभा के विस्तारक सुरेंद्र मिश्रा,शक्तिनगर विकास प्राधिकरण के नामित सदस्य के सी जैन,जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंह गौतम,अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य दीपक गौड़,पूर्व जिलाध्यक्ष आर एन पाठक,जिला कार्यसमिति सदस्य प्रभाशंकर मिश्रा, कृष्णा सिंह मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता संजय तिवारी ने किया।