सोनभद्र
सोन नदी में उतराया मिला युवक का शव
चोपन/सोनभद्र (गुड्डु मिश्रा) सोन नदी में उतराया मिला युवक का शव। पुलिस द्वारा आधारकार्ड से मृतक का शिनाख्त किया गया। पुलिस ने बताया कि कन्हैया पुत्र विशाल उम्र 45 निवासी करगरा ओबरा सी प्लांट में कार्य कर रहा था।मौत का कारण पता नही चल पाया है। परिजनों द्वारा किसी प्रकार की सूचना थाने पर पुलिस नही दी गई थी ।ग्रामीणो द्वारा बताया गया कि घरवालों के अनुसार एक सप्ताह से गायब था। घर वाले खोजबीन कर रहे थे। परिजनों द्वारा किसी प्रकार का तहरीर नही दी गई हैं। मौके पर चोपन सब इंस्पेक्टर चन्द्रशेखर सिंह हमराहियों के साथ उपस्थित रहे।