वध के लिये ले जा रहे 4 दर्जन गोवंश के साथ 4 आरोपी को कोन एसएचओ रमेश यादव ने किया गिरफ्तार
सोनभद्र (राम आशीष यादव) वध के लिये ले जा रहे 4 दर्जन गोवंश के साथ 4 आरोपी को कोन एसएचओ रमेश यादव ने किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में गोवंश तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने व इसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोन एसएचओ रमेश यादव ने मुखबिर की सूचना पर ग्रामसभा बोदार, खुरदन पहाड़ी (झारखण्ड सीमा) के पास से 4 आरोपी मुहम्मद पुत्र बाबर अली उम्र लगभग 28 वर्ष ,जुबैर अली पुत्र शौकत अली उम्र लगभग 22 वर्ष, रामललित यादव पुत्र राममूरत यादव उम्र लगभग 30 वर्ष, बिन्दू पटेल करीमन उम्र लगभग 42 वर्ष समस्त निवासीगण ग्राम पड़रछ, टोला कुड़वा, इस्लामनगर, थाना कोन, जनपद सोनभद्र के कब्जे से वध हेतु ले जाये जा रहे कुल 48 राशि गोवंश को बरामद कर मुक्त कराया गया तथा उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 02/2022 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा उपरोक्त गोवंश को वध हेतु झारखण्ड होते हुए पण्डुआ, पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था।