‘शिखर’ की कहानी संग्रह “न्याय की रात” का सांसद एवं फिल्म अभिनेता रवि किशन द्वारा हुआ विमोचन
बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) एनटीपीसी के सहायक प्रबंधक मानव संसाधन डॉ. मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव ‘शिखर’ की कहानी संग्रह “न्याय की रात” उर्फ “शिखर कहानी संग्रह” का विमोचन गोरखपुर के सांसद एवं फिल्म अभिनेता रवि किशन द्वारा शनिवार को आयोजित एक विशेष समारोह के दौरान किया गया। कवि, लेखक एवं साहित्यकार के रूप में ख्यातिलब्ध रचनाकार ने जीवन के खट्टे-मीठे अनुभवों को अपनी कहानियों में बड़े ही सुंदर ढंग से संजोया है। काव्य संग्रह की शृंखला से अलग हटकर “न्याय की रात” पहली कहानी संग्रह है जो जीवन के विभिन्न पहलुओं को बयां करती है। विमोचन के उपरांत मुख्य अतिथि ने इस कहानी संग्रह को हर किसी के सामाजिक जीवन के लिए उपयोगी एवं प्रेरणादायक बताया।वहीं विमोचन के पूर्व पुस्तक के रचनाकार ‘शिखर’ जी ने मुख्य अतिथि ल सांसद का अंगवस्त्रम् से अभिनन्दन किया तथा राम चरित मानस भेंट की। एनटीपीसी उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय में सहायक प्रबंधक मानव संसाधन के पद पर कार्यरत डॉ. मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव ‘शिखर’ द्वारा रचित उक्त कहानी संग्रह का प्रकाशन भदोही के हिंदी श्री पब्लिकेशन द्वारा किया गया है। विमोचन के इस शुभ अवसर पर केराकत के विधायक दिनेश चौधरी, पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह, आनंद ‘अमित’ एवं समाजसेवी रुपेश कुमार नागवंशी आदि की उपस्थिति विशेष रूप से रही। विशेष रूप से स्व. पं. श्याम नारायण शुक्ल की प्रतिमा अनावरण एवं स्मृति द्वार के लोकार्पण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जौनपुर के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक समेत कई विभूतियों ने मंच साझा किया।