प्रदूषण से मर रहे ग्रामीण – आइपीएफ
धरना 83 वें दिन भी रासपहरी में जारी
म्योरपुर, सोनभद्र। मकरा में शुद्ध पेयजल की सरकारी आपूर्ति बंद करने की कड़ी निंदा करते हुए आइपीएफ के जारी अनिश्चित कालीन धरना के 83 वें दिन वक्ताओं ने कहा कि दुद्धी में प्रदूषित पानी को पीकर बेमौत ग्रामीण मर रहे है. वक्ताओं ने कहा कि यहाँ के उधोगों से पानी जहरीला हो गया है. मकरा में विगत दिनों हुई मौतों के बाद कराई जांच में यह बात प्रमाणित हुई थी कि वहाँ के पानी में आयरन, फ्लोराइड, आर्सेनिक मानक से ज्यादा मात्रा में है. जिले के उच्चाधिकारियों ने तब टैंकर से शुद्ध पेयजल आपूर्ति का आदेश दिया था. जिसे बंद कर दिया गया. पूरे इलाके में लोग प्रदूषित पानी पीने के लिए मजबूर है. प्रदूषित पानी के कारण ग्रामीण फ्लोरोसिस टाइफाइड, डायरिया जैसी बिमारियों से बेमौत मर रहे हैं.लेकिन सरकार की तरफ से इसके समाधान की कोई कार्यवाही नहीं दिखाई देती है. इसलिए यहाँ वाटर टर्टमेंट प्लांट लगाकर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सरकार को करनी चाहिए.
धरने में आइपीएफ जिला संयोजक कृपा शंकर पनिका, राजेन्द्र प्रसाद गोंड़, मनोहर गोंड़ इंद्रदेव खरवार, बिरझन गोंड़, मंगरू प्रसाद गोंड़, राजमन गोंड़, रामलाल गोंड़ आदि लोग रहे.