सोनभद्र

प्रदूषण से मर रहे ग्रामीण – आइपीएफ

धरना 83 वें दिन भी रासपहरी में जारी
म्योरपुर, सोनभद्र। मकरा में शुद्ध पेयजल की सरकारी आपूर्ति बंद करने की कड़ी निंदा करते हुए आइपीएफ के जारी अनिश्चित कालीन धरना के 83 वें दिन वक्ताओं ने कहा कि दुद्धी में प्रदूषित पानी को पीकर बेमौत ग्रामीण मर रहे है. वक्ताओं ने कहा कि यहाँ के उधोगों से पानी जहरीला हो गया है. मकरा में विगत दिनों हुई मौतों के बाद कराई जांच में यह बात प्रमाणित हुई थी कि वहाँ के पानी में आयरन, फ्लोराइड, आर्सेनिक मानक से ज्यादा मात्रा में है. जिले के उच्चाधिकारियों ने तब टैंकर से शुद्ध पेयजल आपूर्ति का आदेश दिया था. जिसे बंद कर दिया गया. पूरे इलाके में लोग प्रदूषित पानी पीने के लिए मजबूर है. प्रदूषित पानी के कारण ग्रामीण फ्लोरोसिस टाइफाइड, डायरिया जैसी बिमारियों से बेमौत मर रहे हैं.लेकिन सरकार की तरफ से इसके समाधान की कोई कार्यवाही नहीं दिखाई देती है. इसलिए यहाँ वाटर टर्टमेंट प्लांट लगाकर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सरकार को करनी चाहिए.
धरने में आइपीएफ जिला संयोजक कृपा शंकर पनिका, राजेन्द्र प्रसाद गोंड़, मनोहर गोंड़ इंद्रदेव खरवार, बिरझन गोंड़, मंगरू प्रसाद गोंड़, राजमन गोंड़, रामलाल गोंड़ आदि लोग रहे.

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
जिलाधिकारी और डीपीआरओ के मार्गदर्शन से मिला मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार राशन कार्ड,वृद्धा,विधवा पेंशन,परिवारिक लाभ योजना, ई-श्रम की बड़ी समस्या निदान के लिए पंहुचा डीएम दरबा... पन्नूगंज पुलिस द्वारा गोवध निवारण अधिनियम से सम्बन्धित प्रकरण में वांछित दो अभियुक्त को किया गिरफ्ता... मनोज ठाकुर ने जमीन विवाद व शांति भंग करने वाले 5 लोगों पर की कार्रवाई आखिर जिंदगी का जंग हार गए राजीव त्रिपाठी कैंसर से पीड़ित टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल वाराणसी में हुआ निधन डिप्टी सीएम/स्वास्थ्य मंत्री को बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर आइपीएफ ने किया ट्वीट कोंगा पुलिया के नीचे मिली तीन की शव पुलिस जाच मे जुटी सोन गौरव से सम्मानित किए गए (पत्रकार) ओमप्रकाश गुप्ता सोन गौरव से सम्मानित किए गए (पत्रकार) प्रमोद गुप्ता पत्रकारों ने पत्रकारिता को बताया सच्ची देश सेवा सड़क दुर्घटना में दंपत्ति सहित अबोध बालक की मौत
Download App