सोनभद्र
शक्तिपुंज एक्सप्रेस में मिला अज्ञात शव पुलिस जांच में जुटी
चोपन/सोनभद्र (गुड्डु मिश्रा) शक्तिपुंज एक्सप्रेस में मिला अज्ञात शव पुलिस जांच में जुटी। चोपन रेलवे स्टेशन में जबलपुर से हावड़ा जाने वाली ट्रेन शक्तिपुंज ट्रेन नंबर 11447 के कोच नंबर B4 सीट नंबर 41 मे अज्ञात शव मिला। चोपन जीआरपी चौकी इंचार्ज विरेंद्र प्रताप सिंह ने प्लेटफार्म ड्यूटी को साथ लेकर ट्रेन को अटेंड किया। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति नाम पता अज्ञात को मृत हालत में पाया गया डॉक्टर द्वारा जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया गया। जिसके पास जनरल कोच का टिकट पाया गया जो कटनी साउथ से चोपन तक का है पहचान व अन्य विधिक कारवाई की जा रही है।