सोनभद्र
किराने दुकान से हुई चोरी, पुलिस जांच में जुटी
दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मलदेवा गांव में किराना दुकान से शनिवार की रात चोरों ने नगदी के साथ सिगरेट का बण्डल व अन्य सामग्री लेकर फरार हो गए। दुकान स्वामी रूपेश पुत्र गणेश प्रसाद निवासी मलदेवा ने बताया कि बीती रात्रि दुकान के सीट (करकट) उखाड़कर घुसे चोरों ने दुकान के दराज से 6 हजार नगद व सिगरेट का पैकेट चोरी कर फरार हो गए। अलसुबह जब दुकानदार दुकान खोला तो अंदर का दृश्य और दराज देख अवाक हो गया। तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँच मौका मुआयना कर एसआई विमलेश कुमार सिंह ने चोरों को शीघ्र ही पकड़कर जेल भेजने की बात कही।