सोनभद्र
24 घंटे के अंदर मोटरसाइकिल चोर को कोतवाली पुलिस ने धार दबोचा, गाड़ी भी बरामद
नगर के पड़ोसी गांव खजूरी से एक दिन पूर्व हुई थी मोटरसाइकिल चोरी
दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय कस्बे के पड़ोसी गांव खजूरी से एक दिन पूर्व चोरी की गई मोटरसाइकिल को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बरामद करने में सफलता हासिल की है। खजूरी निवासी अरविंद कुमार पुत्र छविनाथ अपने हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल संख्या यूपी 64 एन/0933 रात को हमेशा की भांति अपने घर के बरामदे में खड़ी किए थे। सुबह उठकर देखा तो उनकी गाड़ी गायब थी। इस मामले में वादी अरविंद कुमार की तहरीर पर स्थानीय पुलिस कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी का मुकदमा दर्ज किया था। दूसरे ही दिन एसआई विमलेश सिंह अपने हमराहियों के साथ जाबर तिराहे से सतेंद्र पुत्र दसईं राम निवासी घीवही थाना विंढमगंज को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया।