बैजू बाबा आश्रम में राजकुमार यादव द्वारा गरीबों को कंबल वितरण कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया
मधुपुर/ सोनभद्र (शिवदास वर्मा)
नव वर्ष पर बैजू बाबा आश्रम सुकृत में राजकुमार यादव द्वारा गरीबों को कंबल वितरण कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
सुकृत बैजू बाबा मंदिर पर नए वर्ष के उपलक्ष में समाजसेवी व घोरावल विधानसभा 400 के सपा के भावी प्रत्याशी श्री राजकुमार यादव द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ग्राम सभा लोहारा तकिया सुकृत के लगभग एक हजार गरीब विकलांग व असहाय को कंबल वितरण कर विशाल भंडारे का आयोजन भी किए गांव के तमाम पात्रों ने कंबल को पाकर बहुत खुशी जाहिर की वहां पर उपस्थित कुछ लोगों द्वारा बताया गया कि राजकुमार जी द्वारा गर्मी के मौसम में हरगांव और मोहल्ले में अपने टैंकर द्वारा पानी पहुंचाने का कार्य करते रहते हैं और किसी भी गरीब परिवार में शादी वह कोई विशेष कार्य पड़ने पर इनके द्वारा आर्थिक मदद भी किया जाता है आज इस मंदिर प्रांगण में हजारों की तादात में लोगों ने भंडारे में भाग लिया इस मौके पर रामकेश पनिका अशोक पटेल रोहित चौहान अमित सोनकर संजय पटेल महावीर यादव कृष्णाश्रय शर्मा वह तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे।