सोनभद्र

आपरेशन मुस्कान के तहत म्योरपुर पुलिस ने गुमशुदा बालक को किया सकुशल बरामद

म्योरपुर/सोनभद्र (विकास अग्रहरी)

आपरेशन मुस्कान के तहत म्योरपुर पुलिस ने गुमशुदा बालक को किया सकुशल बरामद। राधेश्याम निवासी ग्राम किरवानी, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र द्वारा थाना स्थानीय पर आकर सूचना दी गयी कि उनका पुत्र अनुज कुमार उम्र लगभग 02 वर्ष जो घर से खेलने के लिये निकला था किन्तु वापस नहीं आया तथा काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चल पाया है । उक्त सूचना पर थाना म्योरपुर पुलिस द्वारा तत्काल नियमानुसार कार्रवाई कर जनता के सहयोग से बालक की सकुशल बरामदगी हेतु अभियान शुरु कर दिया गया । उक्त बालक की सकुशल बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन श्री राजीव कुमार सिंह के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी दुद्धी श्री राम आशीष यादव के निकट पर्यवेक्षण में पुलिस टीम का गठन कर विशिष्ट निर्देश दिये गये । इसी के क्रम में पुलिस टीम द्वारा स्थानीय जनता के सहयोग से किरवानी जंगल की घेराबन्दी कर निरन्तर अथक प्रयास करते हुए सूचना के 24 घण्टे के अन्दर उपरोक्त गुमशुदा बालक को डोंगानाला (किरवानी जंगल) से सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। बालक की सकुशल बरामदगी पर परिजनों तथा आमजनमानस द्वारा पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। बालक की बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष म्योरपुर उ0नि0 अश्विनी कुमार त्रिपाठी, उ नि मिठ्ठू प्रसाद, हे का अहमद अली, आरक्षी प्रवीण राय, आरक्षी शैलेन्द्र यादव, महिला आरक्षी खुशबू सिंह व महिला आरक्षी ज्योति आदि शामिल रहे।

Vikash Agrahari

विकास अग्रहरी सोनभद्र म्योरपुर निवासी है। कम समय मे विकास अग्रहरी आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
जिलाधिकारी और डीपीआरओ के मार्गदर्शन से मिला मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार राशन कार्ड,वृद्धा,विधवा पेंशन,परिवारिक लाभ योजना, ई-श्रम की बड़ी समस्या निदान के लिए पंहुचा डीएम दरबा... पन्नूगंज पुलिस द्वारा गोवध निवारण अधिनियम से सम्बन्धित प्रकरण में वांछित दो अभियुक्त को किया गिरफ्ता... मनोज ठाकुर ने जमीन विवाद व शांति भंग करने वाले 5 लोगों पर की कार्रवाई आखिर जिंदगी का जंग हार गए राजीव त्रिपाठी कैंसर से पीड़ित टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल वाराणसी में हुआ निधन डिप्टी सीएम/स्वास्थ्य मंत्री को बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर आइपीएफ ने किया ट्वीट कोंगा पुलिया के नीचे मिली तीन की शव पुलिस जाच मे जुटी सोन गौरव से सम्मानित किए गए (पत्रकार) ओमप्रकाश गुप्ता सोन गौरव से सम्मानित किए गए (पत्रकार) प्रमोद गुप्ता पत्रकारों ने पत्रकारिता को बताया सच्ची देश सेवा सड़क दुर्घटना में दंपत्ति सहित अबोध बालक की मौत
Download App