आपरेशन मुस्कान के तहत म्योरपुर पुलिस ने गुमशुदा बालक को किया सकुशल बरामद
म्योरपुर/सोनभद्र (विकास अग्रहरी)
आपरेशन मुस्कान के तहत म्योरपुर पुलिस ने गुमशुदा बालक को किया सकुशल बरामद। राधेश्याम निवासी ग्राम किरवानी, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र द्वारा थाना स्थानीय पर आकर सूचना दी गयी कि उनका पुत्र अनुज कुमार उम्र लगभग 02 वर्ष जो घर से खेलने के लिये निकला था किन्तु वापस नहीं आया तथा काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चल पाया है । उक्त सूचना पर थाना म्योरपुर पुलिस द्वारा तत्काल नियमानुसार कार्रवाई कर जनता के सहयोग से बालक की सकुशल बरामदगी हेतु अभियान शुरु कर दिया गया । उक्त बालक की सकुशल बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन श्री राजीव कुमार सिंह के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी दुद्धी श्री राम आशीष यादव के निकट पर्यवेक्षण में पुलिस टीम का गठन कर विशिष्ट निर्देश दिये गये । इसी के क्रम में पुलिस टीम द्वारा स्थानीय जनता के सहयोग से किरवानी जंगल की घेराबन्दी कर निरन्तर अथक प्रयास करते हुए सूचना के 24 घण्टे के अन्दर उपरोक्त गुमशुदा बालक को डोंगानाला (किरवानी जंगल) से सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। बालक की सकुशल बरामदगी पर परिजनों तथा आमजनमानस द्वारा पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। बालक की बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष म्योरपुर उ0नि0 अश्विनी कुमार त्रिपाठी, उ नि मिठ्ठू प्रसाद, हे का अहमद अली, आरक्षी प्रवीण राय, आरक्षी शैलेन्द्र यादव, महिला आरक्षी खुशबू सिंह व महिला आरक्षी ज्योति आदि शामिल रहे।