आपरेशन मुस्कान के तहत घर की खुशिया लौटाया राजवीर सिंह यादव ने
सोनभद्र आपरेशन मुस्कान के तहत घर की खुशिया लौटाया राजवीर सिंह यादव ने। आपरेशन मुस्कान के तहत इस समय खाकी लोगो के घर की खुशिया लौटाने के अभियान में लगी है।सबसे दिलचस्प बात यह कि इसमें खाकी को हमेशा सफलता मिल रही है और किसी न किसी मां के आसू फिर से खुशियों के आंसू में बदल रहे है। रुखसार उम्र 6 वर्ष पुत्री नौशाद माता शगुफा निवासी तीरगरान चरथावल मुजफ्फरनगर 22 दिसंबर को मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर अपने परिजनों से बिछड़ गयी थी। जीआरपी रेलवे मिर्जापुर को मिली जो अपने परिजनों के बारे में कुछ नहीं बता पा रही थी।
राबर्ट्सगंज जीआरपी चौकी इंचार्ज राजवीर सिंह यादव मय हमराही हेड कांस्टेबल प्रमोद कुशवाहा के अथक प्रयास के बाद उक्त बच्ची को इसके पिता के सुपुर्द CWC मिर्जापुर के आदेश के बफ सर्वोदय शिशु बाल गृह राबर्टस्गंज सोनभद्र में सुपुर्द किया गया। वही बच्ची पाकर उनके परिजनो के आखो से अश्रु की धारा फुट पड़ी। साथ ही परिजनो ने राजवीर सिंह यादव और प्रमोद कुशवाहा को दुआये देते हुये साधुवाद दिया।
वही राजवीर सिंह यादव और प्रमोद कुशवाहा ने बातचीत में बताया के आपरेशन मुस्कान के तहत हम लोगो को वैसे तो काफी मशक्कत करनी पड़ रही है लेकिन जब घर परिवार वाले दुआयें देते हैं तो हम पुलिसकर्मियों को अपनी मेहनत का सार्थक परिणाम दिखता है और इस बात का सुकून भी पुलिस की छवि जनता के बीच इसी बहाने कुछ अलग सी बने।