सोनभद्र

आपरेशन मुस्कान के तहत घर की खुशिया लौटाया राजवीर सिंह यादव ने

सोनभद्र आपरेशन मुस्कान के तहत घर की खुशिया लौटाया राजवीर सिंह यादव ने। आपरेशन मुस्कान के तहत इस समय खाकी लोगो के घर की खुशिया लौटाने के अभियान में लगी है।सबसे दिलचस्प बात यह कि इसमें खाकी को हमेशा सफलता मिल रही है और किसी न किसी मां के आसू फिर से खुशियों के आंसू में बदल रहे है। रुखसार उम्र 6 वर्ष पुत्री नौशाद माता शगुफा निवासी तीरगरान चरथावल मुजफ्फरनगर 22 दिसंबर को मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर अपने परिजनों से बिछड़ गयी थी। जीआरपी रेलवे मिर्जापुर को मिली जो अपने परिजनों के बारे में कुछ नहीं बता पा रही थी।

राबर्ट्सगंज जीआरपी चौकी इंचार्ज राजवीर सिंह यादव मय हमराही हेड कांस्टेबल प्रमोद कुशवाहा के अथक प्रयास के बाद उक्त बच्ची को इसके पिता के सुपुर्द CWC मिर्जापुर के आदेश के बफ सर्वोदय शिशु बाल गृह राबर्टस्गंज सोनभद्र में सुपुर्द किया गया। वही बच्ची पाकर उनके परिजनो के आखो से अश्रु की धारा फुट पड़ी। साथ ही परिजनो ने राजवीर सिंह यादव और प्रमोद कुशवाहा को दुआये देते हुये साधुवाद दिया।

वही राजवीर सिंह यादव और प्रमोद कुशवाहा ने बातचीत में बताया के आपरेशन मुस्कान के तहत हम लोगो को वैसे तो काफी मशक्कत करनी पड़ रही है लेकिन जब घर परिवार वाले दुआयें देते हैं तो हम पुलिसकर्मियों को अपनी मेहनत का सार्थक परिणाम दिखता है और इस बात का सुकून भी पुलिस की छवि जनता के बीच इसी बहाने कुछ अलग सी बने।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
जिलाधिकारी और डीपीआरओ के मार्गदर्शन से मिला मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार राशन कार्ड,वृद्धा,विधवा पेंशन,परिवारिक लाभ योजना, ई-श्रम की बड़ी समस्या निदान के लिए पंहुचा डीएम दरबा... पन्नूगंज पुलिस द्वारा गोवध निवारण अधिनियम से सम्बन्धित प्रकरण में वांछित दो अभियुक्त को किया गिरफ्ता... मनोज ठाकुर ने जमीन विवाद व शांति भंग करने वाले 5 लोगों पर की कार्रवाई आखिर जिंदगी का जंग हार गए राजीव त्रिपाठी कैंसर से पीड़ित टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल वाराणसी में हुआ निधन डिप्टी सीएम/स्वास्थ्य मंत्री को बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर आइपीएफ ने किया ट्वीट कोंगा पुलिया के नीचे मिली तीन की शव पुलिस जाच मे जुटी सोन गौरव से सम्मानित किए गए (पत्रकार) ओमप्रकाश गुप्ता सोन गौरव से सम्मानित किए गए (पत्रकार) प्रमोद गुप्ता पत्रकारों ने पत्रकारिता को बताया सच्ची देश सेवा सड़क दुर्घटना में दंपत्ति सहित अबोध बालक की मौत
Download App