सोनभद्र
ग्राम पंचायत एक सशक्त अपनी सरकार हो इसके लिए कनवर्जेंस मीटींग का आयोजन
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
बनवासी सेवा आश्रम मिशन समृध्दि के सहयोग से सामुदायिक विकास कार्यक्रम संचालित कर रहा है। आज फरीपान व मनबसा कलस्टर में कन्वर्जेंस मीटींग का आयोजन हुआ जिसमें कलस्टर के विभिन्न संगठन महिला समूहों, शिक्षा संगठन, किसान संगठन, ग्रामीण अगुआ, शमिल रहे। समाजिक योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचे, विषय पर चर्चा हुई।
इस मौके पर शिवनारायण भाई, रमेश भाई, अशोक, दीपचन्द, बेचने राम, मीना देवी, भारती सिंह सहित अनेक सामाजिक संगठन के अगुआ उपस्थित रहे।