स्वास्थ्य विभाग से स्मार्ट फोन पाकर चहकीं आशा कार्यकत्री
तकनीकी रूप से सक्षम होंगी आशा कार्यकर्ता, मिला स्मार्टफोन
दुद्धी, सोनभद्र। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में शुक्रवार को विधायक हरिराम चेरो ने आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन वितरण किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरीराम चेरो ने कहा कि कोरोना काल के दौरान और उसके पहले भी आशा कार्यकर्ताओं ने नवजात से लेकर सभी के जीवन की रक्षा के लिए खुद के जीवन को दाव पर लगाया था। संक्रमण की दूसरी लहर में जहां लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे थे। उस काल में भी आशा कार्यकर्ताओं ने अभूतपूर्व कार्य किया था। सरकार को भी इस बात का एहसास है कि बिना आशा के सहयोग से धरातल पर स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावी ढंग से लागू नहीं किया जा सकता है।
चिकित्साधिकारी डॉ मनोज एक्का ने बताया कि 132 आशाओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए है।अब आशा कार्यकर्ता इसी फोन के सहारे अपने द्वारा किए जाने वाले सभी कार्य की रिपोर्ट आनलाइन दे सकेंगी। इस अवसर पर डॉ प्रकाश जायसवाल, डॉ विनोद सिंह, डॉ विनय श्रीवास्तव, डॉ गौरव सिंह, डीपीएम सन्दीप सिंह, सीपी सोनी, सुनीता, दीपक सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।