कनहर सिंचाई परियोजना के मुख्य बांध पर आटोमैटिक अत्याधुनिक 16 फाटक लगाने की कवायद शुरू
दुद्धी, सोनभद्र (मु.शमीम अंसारी)। कनहर सिंचाई परियोजना के मुख्य बांध पर लगने वाले आटोमैटिक अत्याधुनिक 16 फाटक लगाने के लिए बुधवार से कवायद शुरू हो गई। गुरूवार को एक फाटक के लिए रखे जाने वाले चार गाडर में से दो को चढ़ाया जा चुका है। शेष को चढ़ाने की प्रक्रिया जारी है। इसके बाद उस पर स्लैब ढालने की कवायद शुरू हो जायेगी।
इस बाबत खंड तीन के अधिशासी अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि बाँध के अंतिम छोर से गाडर चढ़ाने का सिलसिला बुधवार से शुरू किया गया। बूंदा-बांदी के बीच कार्य शुरू करने में कुछ व्यवधान आने के बावजूद उसका श्रीगणेश कराया जा चुका है। गुरूवार को भी एक गाडर चढ़ा दिया गया। एक फाटक पर कुल चार गाडर चढ़ाने के बाद स्लैब ढालने की प्रक्रिया शुरू होगी। इसी तरह अन्य फाटकों पर इंजीनियरों की पूरी टीम के मौजूदगी में इस कार्य को कार्यदायी संस्था द्वारा संपादित करना है। पुरे बाँध पर 320 टन क्षमता की गाडर रखी जानी है। जिससे एक गाडर की वजन तकरीबन पांच टन होने का संभावना व्यक्त की गई। वही मौके पर कार्यदायी संस्था के एजीएम श्रीवर्मा, प्रोजेक्ट मैनेजर उदय भाष्कर रेड्डी,सत्यनारायण राजू समेत अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।