सोनभद्र
भाजपा नेता राकेश पांडे ने ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए नगर के कई स्थानों पर लगवाये कैंप
पिपरी/सोनभद्र (जी के मदान) पिपरी नगर के बहुचर्चित भाजपा नेता राकेश पांडे ने मोदी सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं विकास कार्यों के क्रम में नगर के हनुमान मंदिर, अटल चौक मुरली गढ़ी, जीआईसी पिपरी सहित कई स्थानों पर ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए कैंप लगवाएं साथ ही टैंपू में माइक एवं बैनर लगवा कर लोगों को ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए माइक से उद्घोषणा करते हुए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए यह स्वर्णिम योजना है इसके तहत अनुदान के रूप में पांच सौ रुपये प्रतिमा एवं दो लाख का दुर्घटना बीमा तथा पांच लाख तक की चिकित्सीय सुविधा प्रधान होगी। इसका लाभ ज्यादा से ज्यादा लोग उठाएं। उनके द्वारा कराए गए इस कार्य की नगर वासियों ने सराहना की।